सफर के समय उल्टी या चक्कर आए तो अपनाएं ये उपचार
उल्टी या चक्कर आए
उल्टी या चक्कर आए |
घूमना फिरना किसको पसंद नहीं है हर कोई अलग-अलग जगहन घूमना पसन्द करता है, मगर उस सफ़र के दौरान आपके साथ वाले या आपको सफ़र में जी मचलना या उल्टी होती है तो सारे सफ़र का मजा किरकिरा सा हो जाता है. और यह परेशानी बच्चो में ही नहीं बल्कि बड़े लोगों को भी होती है
लोगों को बस या कार के अंदर सफ़र करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इस दौरान जी मचलना या उल्टी होना बहुत बुरा होता है। इसकी बड़ी वजह शारीरिक और भावनात्मक कमज़ोरी हो सकती है। यात्रा के दौरान आँखों के सामने बदलते दृश्य भ्रम पैदा करते हैं, जिसके कारण जी मचलाने लगता है। इसलिए इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम आपके लिए कुछ खास उपाय लायें है|
सफर में जी मचलना, चक्कर आना या उल्टी होने से बचने के कुछ असान उपाय
सफर के समय उल्टी या चक्कर
1- सफर से पहले आपको देर से पचने वाला भारी खाना और तेज मिर्च मसाले तथा वसा युक्त खाना खाने से बचना चाहिए, अधिक मात्रा में खाना ना खाएं, बहुत हल्का खाना लेना चाहिए, और हाँ बिल्कुल खाली पेट होने से भी परेशानी हो सकती है।
2- अगर सफर के दौरान जी मचलने लग जाए तो थोड़ी सी सौफ़ मुंह में रख कर चबाने से बहुत लाभ मिलता है।
3- यात्रा के दौरान लौंग अपने साथ रखें और जी मचलाने पर इसे मुंह में रख कर चुसने से बहुत राहत मिलती है|
4- अदरक उल्टी रोकने में बहुत उपयोगी होता है, अगर आप एक चम्मच अदरक के रस में नीम्बू का रस मिला कर पी लेनगे तो इससे आपको उल्टी में काफी राहत मिलेगी| या आप अदरक वाली चाय पीने से भी आराम मिलता है। या आप सफर के दौरान अदरक का टुकड़ा मुँह में रखकर रस चूसने से भी उल्टी आना ठीक हो जाती है।
5- आप सफर के दौरान पुदीने की ताज़ी पत्तियों का भी सेवन कर सकते है पुदीने की ताज़ी पत्तियों को चबाने से आपको उल्टी रोकने में काफी हद तक मदद मिल सकती है।
6- अगर सफर के दौरान आपका जी बहुत ज्यदा घबराता है तो आप उल्टी को हो जाने दे उल्टी होने से कुछ आराम मिल जाता है। इसलिए उलटी ना रोक पाएं तो हो जाने दें। इससे आराम आ जाता है। बाद में पानी से अच्छे से कुल्ला करके सुगन्धित टॉफी या सुपारी आदि मुँह में रखें।
यदि आपको हमेशा सफर में इस प्रकार की समस्या होती है तो आप अपने डॉक्टर से सलाह करके सफर के लिए इसकी दवा ले सकते है। सफर के समय इनका उपयोग करें आपको बहुत लाभ मिलेगा और आपका सफर बहुत अच्छा बीतेगा।
हम उम्मीद करते हैं। दोस्तों आप सभी ने मेरा लिखा हुआ ब्लॉक को पढ़ा होगा। अगर आपको लगता है इस ब्लॉग में क्या होना चाहिए और क्या नहीं और इस को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता था। तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। मैं कोशिश करूंगा ऐसे ही ब्लॉक के द्वारा जानकारी आप तक सबसे पहले और सबसे अलग पहुंचाता रहूं। धन्यवाद।
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.